विजन एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- विजन एकेडमी के प्रांगण में शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार, छात्र-छात्राओं तथा विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति ने इसे विशेष बना दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुनील कुमार नागर, पीसीएस-जे, सचिव/सिविल जज, डीएलएसए ने किया। उन्होंने कहा कि “खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि जीवन और राष्ट्र निर्माण का आधार हैं। खिलाड़ी की तरह हमें भी कभी हार नहीं माननी चाहिए।” विशिष्ट अतिथि गौरवेन्द्र सिंह, पीडीएस, उप आयुक्त मनरेगा ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि खेल से बच्चों में नेतृत्व क्षमता और जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है। जिला खेल अधिकारी सरिता रानी ने कहा कि “खेल ही राष्ट्र की ऊर्जा हैं। विद्यार्थी खेलों में सक्रिय रहकर न केवल स्वस्थ रहेंगे बल्कि समाज और देश का नाम भी रोशन करेंगे।” विद्यालय के निदेशक अभिषेक पांडेय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि खेल शरीर को स्वस्थ रखने के साथ अनुशासन और चरित्र निर्माण में सहायक हैं। वहीं प्रबंध समिति के सदस्य विभव गोपाल श्रीवास्तव, अभिनव गोपाल श्रीवास्तव, इम्तियाज अहमद और अध्यक्ष अधिवक्ता प्रणव गोपाल श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। अधिवक्ता प्रणव गोपाल ने कहा कि मैदान पर सीखा अनुशासन जीवन की सबसे बड़ी पूंजी बनता है। कार्यक्रम में अधिवक्ता करुणाकर पति त्रिपाठी, अध्यक्ष बार काउंसिल ने भी अपने विचार साझा किए और खेलों को न्यायप्रियता व नियम पालन की प्रेरणा बताया। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य राहुल सिंघानिया सहित सभी शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में छात्रों ने शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन कर खेल भावना का परिचय दिया।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल